छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे
Usne kaha mat dekh mere sapne mujhe pane ki teri aukat ni,
maine bhi has kar kha,
pagli aana hai to aja mere sapno me haqiqat me aane ki teri aukat ni
तुझे दिल से मिटाने के लिए, मेरा मिटना भी जरूरी हैं!
जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैँ,
वो समन्दरों पर राज नहीं कर सकते!
मैं जैसा हूँ वैसा रहने दो,
गर बिगड़ गया तो संभाला न जाऊं गा !
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था!
उदासी देख अपना ध्यान रखना,
कि मैं अब मुस्कुराने जा रहा हूँ!
सुना है की समन्दर को बहुत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है!!
लगा के आग दिल में चले हो कहाँ हमदम,
अभी तो राख उड़ने पे तमाशा और भी होगा!
आदते बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं,
वर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकात नही कि,
हम देखे और पूरा ना हो।