जो यकीन के राह पर चल पड़े, उन्हें मंजिलों ने पनाह दी

वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से

मुश्किलों से कह दो उलझा न करें हम से, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें

जिंदगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है, जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले

चल यार एक नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद जमाने से की थी, वो अब खुद से करते है !

ऊंचाई पर
वही पहुंचते है जो बदला, नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है !

क्यूं डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा !

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो, तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !

ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो

सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं!

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं हौसला है तो ताकत है, इस बात को नकारा भी नहीं जा सकता है।

ये छत भी तेरी आसमान भी तेरा तेरा किरदार कयामत है ये सारा जहान भी तेरा

ख्वाहिश ये मेरी नहीं की, “तारीफ” हर कोई करे, कोशिश लेकिन है यही की, कोई बुरा भी ना हे ।

जो फकीरी मिजाज रखते हैं, वह ठोकरों में ताज रखते हैं; जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वह मुट्ठी में आज रखते हैं।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है? हौसला हो तो फासला क्या है
