आप मेरी वो खुशी हो जो में किसी को न दू..!

खुशियों के लिए कार की नहीं प्यार की जरूरत होती है .

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशी में जमाना है..!

जिन्दगी में अगर ख़ुशी चाहिए तो पैसो को जेब में रखना दिमाग में नही !!

जिंदगी आप सभी के लिए हमेशा दर्द लेकर आएगी आपकी जिम्मेदारी है उससे खुशी पैदा करना।

खुशी
की तलाश दुःख के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में, पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है

किसी के चेहरे की खुशी को अपनी खुशी समझना शायद इसी का नाम मोहब्बत है

हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है, कह दो तो यादें है, जी लो तो जिन्दगी है.
