अच्छी राय और अच्छी चाय सिर्फ कहीं कहीं ही मिलती है..
अमीरी और गरीबी नहीं देखती साहब,
ये चाय है सबको एक सा सुकून देती है !
चाय की बात सुनते ही मुस्कुराने लगते हो
मेरी तरह तुम भी चाय के दीवाने लगते हो!
दूध से सिर्फ हड्डिया मजबूत होती है
और चाय से रिश्ते,
दोस्ती और मोहब्बत
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे हैं शौकीन मैंने चाय के !
मन के थकान को दूर करती है चाय,
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ !
सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं,
हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी।