Hindi Funny Text Messages


स्मार्ट फोन आने से पहले लड़के स्मार्ट और लड़कियां ब्यूटीफुल होती थी , अब लड़कियां स्मार्ट और लड़के ब्यूटीफुल होने लगे है
#just_saying

कुंवारे लोग शादीशुदा लोगो की जिंदगी में आग न लगाये। ऐसा कृत्य भड़काऊ भाषण की श्रेणी में माना जायेगा।

लोग पता नहीं कैसे भाग कर शादी कर लेते हैं….
.
.
.
मुझसे तो भाग कर रोड भी क्रॉस नहीं होती…

Crowd- Re Sultan karde chadhai… Re Sultan karde chadhai!
Salman Khan * Starts Car *
Crowd- Wtf! Bhaago bc!

बचपन मे सोचते थे की चाचा चौधरी का दिमाग ही कम्प्यूटर से तेज है
आजकल जो लौंडे 5-6 लड़कियो से एक साथ आनलाईन चैट करते उन्होने भ्रम निकाल दिया

लड़के को सिर्फ लड़की से प्यार होता है
मगर
लड़की को लड़के के साथ उसके घर,गाड़ी,बैंक बॅलन्स, नौकरी,क्रेडिट कार्ड etc सभी से प्यार होता है.

HE (romantic mood में) : इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।
ME: तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो….

सुना है एक ‪#‎लड़की‬ का दिया हुआ दर्द दूसरी #लड़की ही
मिटा ‪#‎सकती‬ है
पता नही
‪#‎दूसरी‬ वाली कहाँ है…

लोग पता नहीं सो के उठते ही फटाफट काम कैसे करने लग जाते हैं..
मैं तो उठने से आधे घण्टे तक यही सोचता हूँ कि जो जैकलीन अभी तक साथ थी, आखिर गयी कहाँ..!!

जब लडके का फोन हमेशा साइलेंस मोड़ में रहने लगे
तो माँ बाप को समझ जाना चाहिये कि

।।

।।

उनके लिये बहू ढूँढी जा चुकी है.।

Category: Funny (Hindi) SMS

Leave a comment

Word Verification * Time limit is exhausted. Please reload CAPTCHA.