ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे ज़िन्दगी भर
मुझे ऐसे ही प्यार करना करवा चौथ की शुभकामनाएं
जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे है
इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
पूरा दिन है आज हमारा उपवास ,
पति आये जल्दी यही है आस ,
ना तोडना हमारी ये आस ,
क्योंकि आज है करवा चौथ ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास
इस जीवन में मुझे,
जो मिला है तेरा साथ दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज़ करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो
मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना ,
मेरी gf ने रख लिया है , तुम बाद में रख लेना।
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं
और जो विष पीकर भी अमृत सा मुंह बनाये
उसे पतिदेव कहते हैं हैप्पी करवाचौथ
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे! शुभ करवा चौथ
मेहरबान है आज हम पर भगवान् ,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान ,
यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह – वाही
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी ये ही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्यों के करवा चौथ है आज,
आज के दिन ना करना हमारा उपहास
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए।
हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है |
दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार -हज़ार साल,
आए तो संग लाए खुशियाँ हज़ार,
हर साल हम मनाए ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार-हज़ार साल
प्रिया प्रेम व्रत है राखो उत्सव पावन आयो रे चरण पिया
संसार म्हारो पिया म्हारो प्यारो रे शौर्य, यश, दीर्धायु, है यही प्रार्थना करवा चौथ आयो रे
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।
Vart rakha hai maine,
Bas ek pyar si khwahish ke sath
Ho lambi umar tumhari,
Or har janam mile hume ek dusre ka sath
Nhi koi tumsa pyar,
Nhi koi tumsa hamara,
Apko mile humse bhi umar lambi
Isliye humne bhi karwa chauth ka vart rakh dala.
Subha ki tayari sargi ke sath,
Har patni sajegi khubsurti ke sath,
Is pyare tyohar per har patni Pati ki lambi umar ka vart rakhti khushi ke sath.
Tum mile mujh ek pyar ki tarha,
Sath tumhara hai sansar ki tarha,
Yu hi bana rahe rishta apna Khubsurat Ehsas ki tarha.
Karva Chuth par itni si meri muraad puri ho,
Apko mile wo har khushi jo apke liye zaroori ho.
Mohabbat aik aisi bhi,
Khuda ki banai moti si,
Bhukh pyaas se aur chamke,
Aise fitrat karva chauth ki jyoti si,
Happy karwa chauth