Ambedkar Jayanti Sms in Hindi Font


“यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए” – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर
आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर

मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर

नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको
कभी मत भूलना उस महान इंसान को
जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कर गुजर गए वो भीम थे
भारत को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी
रातों की कहानी सितारों ने लिखी
हम नहीं है किसी के गुलाम
क्योंकि हमारी ज़िन्दगी बाबासाहब जी ने लिखी
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

एक महान आदमी, एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर

क़ानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर

Leave a comment

Word Verification * Time limit is exhausted. Please reload CAPTCHA.