Guru Purnima Wishes


अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी!
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है;
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है!
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल?
लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Guru Purnima

आप से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।।
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय।
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।।
गुरु पूर्णिमा की बधाइयां!

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा

शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल
Happy Guru Purnima

गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूँ पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से

गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा

Category: Guru Purnima SMS

Leave a comment

Word Verification * Time limit is exhausted. Please reload CAPTCHA.